Sharad Purnima 2024 : शरद पूर्णिमा के लाभ By Premanand Ji Maharaj
by Bhakt

Sharad Purnima 2024 : वर्ष 2024 में शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजकर 05 मिनट से लेकर 17 अक्टूबर 2024 को शाम 4 बजकर 55 मिनट तक होने जा रही है । शरद पूर्णिमा भारतवर्ष में युगों युगों से मनाई जा रही है और इसके क्या क्या लाभ है ऐसा प्रश्न एक भक्त ने श्री प्रेमानन्द जी महाराज से पूछा तो उन्होंने इसके लाभ उस भक्त को बताए । श्री प्रेमानन्द जी के द्वारा बताए गए सभी लाभ जानने के लिए नीचे पोस्ट को पूरा पढ़ें :
Table of Contents
शरद पूर्णिमा के लाभ By Premanand Ji Maharaj
श्री प्रेमानन्द जी महाराज जी ने शरद पूर्णिमा के काफी सारे लाभ बताए हैं जो निमन्वत दिए गए हैं, शरद पूर्णिमा एक सिद्ध पूजा का त्योहार है और आप एक विशेष साधना के रूप में इसे मना सकते हैं ।
1. साधना करने के लिए विशेष दिन : Premanand Ji Maharaj
श्री प्रेमानन्द जी महाराज कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा अपनी विशेष शक्ति के रूप में होता है और सभी पर विशेष कृपया बरसाता है । इस रात को आप विशेष रूप से साधना कर सकते है और अपनी आत्मा की शुद्धि कर सकते हैं । Sharad Purnima 2024 : शरद पूर्णिमा के लाभ By Premanand Ji Maharaj
2. आध्यात्मिक रूप से सिद्ध रात्रि : Sharad Purnima 2024
श्री प्रेमानन्द जी महाराज कहते हैं कि यह रात को चंद्रमा की जो किरणें होती हैं वो पवित्र मानी जाती हैं और इस चंद्रमान की किरणों से हमारी अंतरात्मा और मन एवं विचारों को शुद्धि मिलती है एवं इस कारण से हमारी ध्यान और साधना करने की शक्ति में भी वृद्धि होती है ।

3. खीर क्यूँ बनानी चाहिए : शरद पूर्णिमा के लाभ
श्री प्रेमानन्द जी महाराज कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात्रि आपके स्वास्थ्य के अति लाभकारी सिद्ध होती है क्यूंकि इस रात को चंद्रमा की किरणें ठीक उसी तरह कार्य करती हैं जिस तरह माँ गंगा का जल हमारे शरीर से रोगों को नष्ट करता हैं । श्री प्रेमानन्द जी महाराज कहते हैं कि इस रात्रि खीर बनाकर खाने की विशिष्ट परंपरा है । आयुर्वेद में प्रामाणिकता है कि दूध में चावल का मिश्रण हमारे शरीर के लिए अति लाभकारी है और इसी मिश्रण को चंद्रमा की विशेष पवित्र किरणों में रातभर रखने के इसमे लाभकारी गुण आ जाते हैं और हमारे शरीर के अति लाभकारी होते हैं, इसीलिए खीर का सेवन किया जाता है । Sharad Purnima 2024 : शरद पूर्णिमा के लाभ By Premanand Ji Maharaj
4. सौभाग्य में वृद्धि : Premanand Ji Maharaj
Premanand Ji Maharaj कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात्रि को माँ लक्ष्मी की आराधना करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है । इस रात्रि को माँ लक्ष्मी जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए ।
क्या सच में नाम जप करने से नौकरी मिल जाएगी ?
5. संबंधों और प्रेम में सुधार अवश्य होता है : श्री प्रेमानन्द जी महाराज
श्री प्रेमानन्द जी महाराज कहते हैं इस दिन अपने सगे संबंधियों के साथ समय व्यतीत करने से रिश्तों में सुधार होता है क्यूंकि चंद्रमा की विशेष कृपा से वातावरण में शुद्धि होती है और इससे प्रेम और रिश्तों में सुधार होता है ।
निष्कर्ष : शरद पूर्णिमा 2024
श्री प्रेमानन्द जी महाराज कहते हैं कि शरद पूर्णिमा एक सकारात्मक सोच लाने का दिन है और आप विधि विधान से पूजा अर्चना करने अपने जीवन मे सुधार ला सकते हैं । इस पर्व को मनाने से हमारे जीवन में सुख, खुशहाली, शांति और समृद्धि आती है ।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और www.premanandjimaharaj.in हमारी वेबसाईट पर जरूर जाएं, वहाँ पर ऐसे कई सारे पोस्ट हैं जो आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं ।
राधे राधे 🙏
Sharad Purnima 2024 : वर्ष 2024 में शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजकर 05 मिनट से लेकर 17 अक्टूबर 2024 को शाम 4 बजकर 55 मिनट तक होने जा रही है । शरद पूर्णिमा भारतवर्ष में युगों युगों से मनाई जा रही है और इसके क्या क्या…