रावण की पूजा कहाँ होती है ? : ravan ki puja kahan hoti hai : Premanand Ji Maharaj Pravachan

ravan ki puja kahan hoti hai : भारत के सनातनी देश है और सनातन का सम्मान यहाँ प्राचीन काल से ही किया जा रहा है, भारतीय संस्कृति में रावण एक विवाद का विषय बना हुआ है । यह एक विवादास्पद पात्र है । भारत में बहुत सारे लोग उसे बुराई का प्रतीक मानते हैं और वही पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रावण मो ज्ञानी और प्रकांड विद्वान मानते हैं । प्रेमानन्द जी के आश्रम केलि कुंज धाम में एक व्यक्ति आया जो भारत के एक ऐसे गाँव से था जिस गाँव का नाम ही रावण था और वहाँ रावण की पूजा होती है, जिसने यह सवाल पूछा कि महाराज रावण की पूजा करना सही है या गलत ।

रावण की पूजा भारत के कई हिस्सों में होती है जिसमें से कुछ प्रमुख जगहों की लिस्ट निम्नलिखित है :-

2. विदिशा (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश में ही स्थित विदिशा शहर में भी रावण की पूजा होती है यहाँ रावण बाबा का मन्दिर है ।

3. गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : गढ़चिरौली महाराष्ट्र मे स्थित एक जगह है जहां पर एक गोंड नामक जनजाति रावण को देवता मानकर पूजती है ।

5. बिसरख (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के बिसरख गाँव में यह मान्यता है की रावण का जन्म यही हुआ था । इसीलिए यह रावण की पूजा होती है ।

पूज्य श्री प्रेमानन्द जी महाराज कहते हैं कि भारत देश में सदियों से ही रावण की पूजा होती आई है रावण ने रामायण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, श्री प्रेमानन्द जी महाराज कहते है कि भारत मे हमेशा चरित्र की पूजा की गई है और प्रेमानन्द जी ने कहा चरित्र के हिसाब से रावण विलन है परंतु भगवान का अनन्य भक्त है ।

प्रेमानन्द जी महराज कहते हैं कि रावण की पूजा का उद्देश्य उसके गुणों का सम्मान करें और बुराइयों से दूर रहें । हमें रावण के सकारात्मक पहलुओं का सम्मान करना चाहिए और नकारात्मक पहलुओं को नजरंदाज करना चाहिए । जैसे रावण एक पात्र है तो हम पात्र के अच्छे गुणो को अपनाते हैं और नकारात्मक गुणों को नजरंदाज करते हैं । ravan ki puja kahan hoti hai

इस प्रकार श्री प्रेमानन्द जी महराज कहते हैं कि रावण की पूजा एक अत्यंत विचारणीय विषय है । आप रावण के अच्छे गुणों को पहचानिए और उनका अनुसरण और सम्मान कीजिए एवं नकारात्मक गुणों को नजरंदाज कीजिए ।

ravan ki puja kahan hoti hai : भारत के सनातनी देश है और सनातन का सम्मान यहाँ प्राचीन काल से ही किया जा रहा है, भारतीय संस्कृति में रावण एक विवाद का विषय बना हुआ है । यह एक विवादास्पद पात्र है । भारत में बहुत सारे लोग उसे बुराई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *